दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में 'यूपी-बिहार के भैय्ये' और 'काला' पर घमासान, विवादों में प्रियंका-चन्नी - चन्नी पर केजरीवाल का पलटवार

पंजाब में प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की यूपी-बिहार के लोगों पर टिप्पणी को लेकर घमासान छिड़ गया है. आप नेता ने इसे शर्मनाक बताया है, जबकि भाजपा ने भी निशाना साधा है. भाजपा सांसद ने इसे प्रियंका का दोहरा चरित्र बताया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

cm channi remarks on up bihar bhaiya
प्रियंका के साथ चन्नी

By

Published : Feb 16, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 9:04 PM IST

हैदराबाद :पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले यूपी-बिहार के लोगों को लेकर राजनीति तेज है. सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. वहीं, भाजपा के कई नेताओं ने भी चन्नी के बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया है.

दरअसल मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कथित रूप से 'यूपी-बिहार के भैय्यों' (cm channi remarks on up bihar bhaiya) को राज्य में प्रवेश नहीं करने देने पर टिप्पणी की थी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. ये टिप्पणी उन्होंने एक रोड शो के दौरान की, जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं. प्रियंका गांधी के साथ मुस्कुराते हुए और ताली बजाते हुए चन्नी ने पंजाब में कहा, 'प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं, वह पंजाबियों की बहू हैं. एकजुट हो जाओ पंजाबियों. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैय्या यहां आकर शासन नहीं कर सकते. हम यूपी के भैय्यों को पंजाब नहीं आने देंगे.' इस पर समर्थकों ने जयकारा लगाया 'बोले सो निहाल...'

ये वीडियो ट्वीट किया जा रहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को रोकने के कथित बयान को शर्मनाक बताया है. केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री उन्हें 'काला (black) कहते हैं.

केजरीवाल ने मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'टिप्पणियां वास्तव में शर्मनाक हैं. हम किसी व्यक्ति या किसी समुदाय पर ऐसी टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं. वह मुझे भी 'काला' कहते हैं.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी मौजूद थे. केजरीवाल ने टिप्पणी की कि जैसे उनकी पार्टी ने दिल्ली में 'इंस्पेक्टर-राज' और 'रेड-राज' को खत्म किया, वैसे ही वह पंजाब में 'परचा-राज' को भी खत्म कर देगी.

किस मुंह से यूपी में वोट मांग रहीं प्रियंका : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रियंका के सामने दिए चन्नी के बयान का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा 'आख़िर किस मुंह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं?. चन्नी जी यूपी-बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं और प्रियंका जी तालियां बजा रही हैं..ख़ुशी मना रही हैं. ठीक से पहचानिए, ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं.'

प्रियंका का दोहरा चरित्र सामने आया : तेजस्वी सूर्या
बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी चन्नी पर निशाना साधा है. उन्होंने चन्नी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा. 'प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आकर अपने को यूपी की बेटी बताती हैं और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों के अपमान पर ताली बजाती है, ये इनका दोहरा चरित्र और चेहरा है.

ऐसे बयानों से 'कांग्रेस मुक्त भारत' की स्थिति बनी रहेगी : संजय झा
बिहार के मंत्री संजय झा ने कहा कि 'क्या देश के भीतर भी यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है? ऐसी मानसिकता से कांग्रेस का कद गिरा है. अगर वे ऐसी भाषा बोलते हैं और ऐसी राजनीति करते हैं तो 'कांग्रेस मुक्त (भारत)' की स्थिति बनी रहेगी. पंजाब में वो हार रहे हैं, उनके लिए कोई मौका नहीं है.'

वहीं, सीएम चन्नी के बयान को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके बयान का मतलब बिहार के लोगों का अपमान नहीं है. बिहार के लोग बड़ी संख्या में पंजाब में विकास कार्यों लगे हैं और यह पंजाब के मुख्यमंत्री को भी अच्छी तरह पता है. अगर बिहार के लोग नहीं होंगे तो इसका सीधा असर पंजाब के विकास कार्यों पर पड़ेगा. इसलिए उनके बयान का वह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

चन्नी का बयान कांग्रेस के तानाशाही स्वभाव का संकेत : अनिल विज
वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चन्नी के एक अन्य बयान को लेकर निशाना साधा है. अनिल विज ने कहा, पंजाब में कांग्रेस के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत चन्नी का यह कहना की मुख्यमंत्री के पास सारी ताकत होती है कांग्रेस की तानाशाही प्रवृति का परिचायक है. लोकतंत्र में कोई भी सर्वेसर्वा नहीं होता. लोगों का अपने विधायक पर और विधायको का अपने मुख्यमंत्री पर सदा असर रहता है.'

विज की यह टिप्पणी चन्नी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया था, 'सीएम के पास पूरी ताकत है, इसलिए इस बार पंजाब में लड़ाई सीएम के चेहरे की है.' विज कहा, 'लोकतंत्र चेक एंड बैलेंस के फॉर्मूले पर बना है और हर कदम एक दूसरे से प्रभावित होता है, इसलिए ऐसी सोच वाले व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हरियाणा के मंत्री ने कहा, 'पांच साल से कांग्रेस पंजाब पर शासन कर रही है, राहुल को दूसरों को दोष देने के बजाय यह बताना चाहिए कि उन्होंने पंजाब में नशा रोकने के लिए वास्तव में क्या काम किया है.'

पढ़ें- vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

पढ़ें-पंजाब चुनावों में 'मुफ्त' का जलवा, जीते तो महिलाओं के लिए सभी दल खोलेंगे 'तिजोरी'

Last Updated : Feb 16, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details