चंडीगढ़ :प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भाजपा गठबंधन साझेदार नया पंजाब बनाना चाहते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा और इसके गठबंधन साझेदार एक नया पंजाब बनाना चाहते हैं. लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में इसके गठबंधन साझेदार हमेशा ही सिख परंपरा के साथ खड़े रहे हैं.
मोदी ने पंजाबी भाषा में सत श्री अकाल बोल कर लोगों का अभिवादन किया और सिखों के 10वें गुरु-गुरु गोविंद सिंह-के बेटों, साहिबजादा जोरावर और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को याद किया. उन्होंने हाल में राज्य के लिए जारी किये गये 11 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और इसके सहयोगी दल पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठजोड़ कर लड़ रही है.
यह चुनावी राज्य पंजाब में मोदी का पहला भाषण था क्योंकि पिछले महीने उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के बाद उन्हें राज्य के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित किये बगैर (दिल्ली) लौटना पड़ गया था. मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव का मतलब सिर्फ नयी सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि क्या ये चुनाव सिर्फ एक मुख्यमंत्री बनाने के लिए हैं? क्या ये चुनाव नये मंत्रियों और नये विधायकों को निर्वाचित करने के लिए हैं? नहीं, ये चुनाव राज्य के विकास की गति बढ़ाने के लिए और पंजाब को अनिश्चितता से बाहर निकालने के लिए हैं.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी सिखों के नरसंहार में संलिप्त रही है. मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की ओर संभवत: इशारा करते हुए कहा कि लेकिन हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई. उन्होंने कहा कांग्रेस करतारपुर (साहिब) को भारत में नहीं रख सकी, लेकिन हमने करतारपुर के लिए रास्ता खोल दिया. मोदी ने कहा कि राजग का लक्ष्य एक नवां (नया) पंजाब बनाना है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर उस तरह के लोगों से सतर्क रहने की अपील की, जो मादक पदार्थ की बुराई पर सिर्फ भाषण देते हैं.