नई दिल्ली :पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के बीच दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर ताबड़तोड़ हमला किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली मॉडल अगर पंजाब में लाया गया तो पंजाब पूरी तरीके से बर्बाद हो जाएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में हिंदू बनाम सिख का मुद्दा उठाकर शांति-भंग करना चाहते हैं. हिंदू और पंजाबियों को लड़ाकर पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि उन्हें चुनावों में फायदा मिल सके. वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में 'लुट्टो या कुट्टो' गेम खेलने आए हैं. हिंदू-सिख को लड़ाकर अरविंद केजरीवाल सत्ता हासिल करने की घटिया राजनीति कर रहे हैं. आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की जनता से अरविंद केजरीवाल का समर्थन न करने की अपील भी की है.
गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. आज दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय कार्यालय में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हिंदुत्व का मुद्दा उठाकर पंजाब की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. अगर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू किया तो पंजाब पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने कई वादे किए, लेकिन आज तक वे वादे पूरे नहीं हुए. फिर चाहे वो दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था हो या रोजगार की बात, किसी भी क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है. पंजाब में अरविंद केजरीवाल 10 लाख रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन असल में वह पूरी तरह से झूठ है. जिसका खुलासा भी अब आरटीआई से हो चुका है. आरटीआई के माध्यम से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में दिल्ली में महज 3246 बेरोजगारों को रोजगार मिला है. सिरसा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उन्होंने दिल्ली में पिछले सात साल में पांच हजार लोगों को रोजगार दिया है, तो उन सब की लिस्ट जारी करें. अगर लिस्ट सही निकली तो वह अपना राजनीतिक जीवन छोड़ देंगे.