चेन्नई :अभिनेता रजनीकांत ने राजनीतिक में प्रवेश को लेकर रुख साफ कर दिया है और नए साल की पूर्व संध्या पर नई राजनीतिक पार्टी का एलान करेंगे. इस पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ भगवा पार्टी के गठबंधन को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इस बयान से द्रविड़ प्रमुख को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.
ऐसा लगता है भाजपा अब प्रदेश में होने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर पुनर्विचार कर रही है. भाजपा यह मान रही है कि सुपरस्टार के आने से स्थिति उसके पक्ष में बदल गई है. पार्टी अब इस हद तक दावा करने लगी है कि तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनाएगी. निश्चित रूप से यह अन्नाद्रमुक के लिए सुनने में अच्छा नहीं लगेगा.
यह माना जा रहा था कि पिछले महीने के अंत में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु की यात्रा पर पहुंचे थे, उसी दौरान भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन पक्का हो गया था. 21 नवंबर को एक आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अमित शाह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने घोषणा की कि अन्ना द्रमुक भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने भी उस पर अपनी मुहर लगाई और गठबंधन को लेकर चल रहे तनाव से मुक्ति दिलाई. उन्होंने द्रमुक पर निशाना भी साधा और यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा का एकमात्र मकसद द्रमुक को सत्ता में लौटने से रोकना है. उसी रात बाद में दोनों ने गठबंधन जारी रखने को लेकर किसी भी संदेह को दूर करने के लिए शाह को फोन किया. स्थानीय विरोध के बावजूद 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों दलों में यह गठबंधन हुआ था.
ऐसा लगता है कि दिग्गज फिल्म स्टार रजनीकांत की ओर से गुरुवार को अपनी पार्टी शुरू करने की घोषणा के बाद भगवा पार्टी इस गठबंधन पर पुनर्विचार के लिए मजबूर हुई है. मुरुगन ने चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'अन्नाद्रमुक के साथ अभी पक्का गठबंधन नहीं किया गया है. अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. यह राष्ट्रीय नेतृत्व पर है कि अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन पर निर्णय ले.' उन्होंने रजनीकांत की अभी बनने वाली राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना का संकेत दिया.