दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री के लिए नियमों को किया दरकिनार, भाजपा के आरोप के बाद जांच के आदेश

महाराष्ट्र के ठाणे में निगम के स्वास्थ्य केंद्र में नियमों को एक अभिनेत्री के लिए दरकिनार कर दिया गया. उन्हें बिना बारी के कोविड-19 का टीका लगाए जाने का भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद ठाणे नगर निगम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

भाजपा के आरोप के बाद जांच के आदेश
भाजपा के आरोप के बाद जांच के आदेश

By

Published : May 30, 2021, 9:20 PM IST

ठाणे : भाजपा की महाराष्ट्र इकाई द्वारा ठाणे में निगम के स्वास्थ्य केंद्र में नियमों को दरकिनार कर एक अभिनेत्री को बिना बारी के कोविड-19 का टीका लगाए जाने के आरोप के बाद ठाणे नगर निगम ने रविवार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इस टीकाकरण केंद्र का संचालन एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

भाजपा ने आरोप लगाया था कि अभिनेत्री को एक फोटो पहचानपत्र दिया गया, जिसमें उन्हें निजी कंपनी द्वारा सुपरवाइजर बताकर अग्रिम मोर्चा कर्मी की प्राथमिकता श्रेणी के अतंर्गत निगम के पार्किंग प्लाजा केंद्र में टीका लगाया गया.

पढ़ेंःETV Bharat के रिपोर्टर पर एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

निगम के प्रवक्ता संदीप मलावी ने संवाददाताओं से कहा कि ठाणे नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा ने निगम उपायुक्त (स्वास्थ्य) की देखरेख में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या अभिनेत्री को नियमों को दरकिनार कर बिना बारी के टीका लगाया गया? इस बाबत 3 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी.

उन्होंने कहा कि खबरों में दावा किया गया है कि मीरा चोपड़ा ने ठाणे में कोविड-19 का टीका लगवाया था. जांच दल इस मुद्दे के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगा.

- भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details