दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा पंचायत चुनाव 2022 : बीजद 249 जिला परिषद सीटों पर आगे, भाजपा को 32 पर बढ़त - ओडिशा पंचायत चुनाव 2022 में बीजू जनता दल

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आर एन साहू ने कहा कि यदि पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किए गए मतपत्र विवरण और मतपेटी में वास्तविक मतपत्रों के बीच कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो मतपेटी में पाए गए वास्तविक मतपत्रों को ध्यान में रखा जाएगा और तदनुसार गणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ओडिशा पंचायत चुनाव 2022
ओडिशा पंचायत चुनाव 2022

By

Published : Feb 26, 2022, 7:00 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा पंचायत चुनाव 2022 के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) 249 जिला परिषद क्षेत्र (जेडपीजेड) सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भाजपा उम्मीदवार 32 सीटों पर और कांग्रेस उम्मीदवार 13 सीटों पर आगे हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि 315 जेडपीजेड सीटों के लिये मतों की गिनती शनिवार को विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के साथ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि 299 जिला परिषद सीटों के लिए रुझान उपलब्ध हैं, जिसमें बीजद 249 सीटों पर आगे है, भाजपा 32 पर, कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद जोन की शेष 307 सीटों के लिए 27 फरवरी और 229 जिला परिषद जोन की सीटों की मतगणना 29 फरवरी को की जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आर एन साहू ने कहा कि यदि पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किए गए मतपत्र विवरण और मतपेटी में वास्तविक मतपत्रों के बीच कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो मतपेटी में पाए गए वास्तविक मतपत्रों को ध्यान में रखा जाएगा और तदनुसार गणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती शनिवार से तीन दिनों तक की जाएगी.

पढ़ें:ओडिशा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 70 प्रतिशत की वोटिंग दर्ज

इन सीटों के लिये 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को पांच अलग-अलग चरणों में मतदान हुआ था. इस बार कुल मतदान 78.6 प्रतिशत था, जो 2017 में 78.03 प्रतिशत से थोड़ा बेहतर था.

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details