भुवनेश्वर : ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने गोपालपुर से विधायक प्रदीप पाणिग्रही को जन विरोधी गतिविधियों के आरोप में रविवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजद की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि गोपालपुर से विधायक प्रदीप पाणिग्रही को उनकी जन विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.
तीन बार रह चुके हैं विधायक
बता दें, पाणिग्रही पूर्व मंत्री हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं. क्षेत्रीय दल के वह ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें जन विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाला गया है. हालांकि, इससे पहले कई नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते निकाला जा चुका है. बीजद की ओर से जारी आधिकारिक आदेश पर महासचिव (मीडिया मामले) मानस रंजन के हस्ताक्षर हैं. इसमें पाणिग्रही के जन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही गई है. हालांकि, वह किस तरह की गतिविधियों में शामिल थे, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है.
भ्रष्टाचार रोधी सतर्कता इकाई ने की कार्रवाई
पार्टी की ओर से पाणिग्रही पर की गई कार्रवाई से पहले भ्रष्टाचार रोधी सतर्कता इकाई ने भारतीय वन सेवा के निलंबित अधिकारी अभय कांत पाठक और उनके बेटे आकाश कुमार पाठक के साथ पाणिग्रही के कथित संपर्कों के बारे में पता लगाया था. पाठक और उनका बेटा आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं.