दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप - बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नूंह पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है. बिट्टू बजरंगी पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है.

bittu bajrangi
bittu bajrangi

By

Published : Aug 15, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 10:10 PM IST

हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, देखें वीडियो

नूंह हिंसा में तावडू सीआईए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. बिट्टू पर सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ भाषण देकर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है. सीआईए तावडू पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से उसके आवास से गिरफ्तार किया है. खबर है कि नूंह पुलिस के करीब 20 जवान फरीदाबाद स्थित उसके आवास पर दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे और बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया.

जानकारी मिल रही है कि बिट्टू बजरंगी पर एडिशनल एसपी उषा कुंडू की शिकायत पर सदर थाना नूंह में मुकदमा नंबर 413 दर्ज किया गया था. जिसमें हिंसा भड़काने और डकैती जैसे धाराओं को शामिल किया गया है. इस एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. अब नूंह पुलिस बिट्टू बजरंगी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में नूंह हिंसा का पूरा खुलासा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

बता दें कि 31 जुलाई 2023 को हिंदू संगठनों ने हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में दो पक्षों के बीच हिंसा हुई थी. 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. 6 लोगों की मौत हुई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए. नूंह हिंसा का जिम्मेदार दो लोगों को ठहराया गया. पहला मोनू मानेसर और दूसरा बिट्टू बजरंगी. दोनों पर ही लोगों को भड़काने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंग को तो गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मोनू मानेसर की गिरफ्तारी बाकी है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details