दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कूनों नेशनल पार्क में चीतों के लिए हिरण छोड़ने का मामला: हरियाणा में बिश्नोई समाज के शख्स ने दी आत्मदाह की धमकी - चीतल हिरण के लिए आत्महत्या की धमकी

नामीबिया से भारत लाये गये चीतों के शिकार के लिये कूनो नेशनल पार्क में चीतल हिरण छोड़े गए हैं. जिसका बिश्नोई समाज विरोध (Suicide threat for chital deer) कर रहा है. अब हरियाणा के फतेहाबाद जिले में बिश्नोई समाज के एक शख्स ने चीतल हिरण छोड़ने के विरोध में आत्मदाह की धमकी दी है.

चीतल हिरण के लिए आत्महत्या की धमकी
चीतल हिरण के लिए आत्महत्या की धमकी

By

Published : Sep 19, 2022, 7:55 PM IST

फतेहाबादःनामीबिया से भारत लाये गये चीतों के लिये मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतल हिरण छोड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है. हरियाणा और राजस्थान का बिश्नोई समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का विरोध कर रहा है. चीतल हिरणों को चीतों का भोजन बनाए जाने की खबरों से जीव प्रेमी काफी आहत हैं. इसके विरोध में एक तरफ जहां धरना शुरू हो गया है तो वहीं बिश्नोई समाज के एक शख्स ने अब आत्मदाह तक करने की धमकी (Suicide threat for chital deer) दी है.

काजलहेड़ी गांव के निवासी रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी है. उसका कहना है कि वो भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता है, लेकिन प्रधानमंत्री के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये चीतों के लिये चीतल हिरणों के छोड़ने से वो बेहद आहत है. उन्होंने कहा कि दो बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Nareder Modi) को वोट दिया है. युवक ने कहा कि बिश्नोई समाज हमेसा जीवों की रक्षा के लिये आगे आया है.

हरियाणा में बिश्नोई समाज के शख्स ने दी आत्मदाह की धमकी

आत्महत्या की धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि चीतल हिरणों को बचाने के लिये वो 25 सितंबर अमावस्या के दिन हवन यज्ञ के उपरांत पवित्र पाहल ग्रहण करके आत्मदाह करेंगे (Bishnoi youth suicide threat in Fatehabad). युवक ने कहा कि उसके बलिदान से उन जीवों की रक्षा होगी तो वह खुद को भाग्यशाली मानेगा. रोहित ने कहा है कि बिश्रोई ही नहीं समस्त पर्यावरण प्रेमियों व जीव प्रेमियों को इस मुहिम में आगे आना चाहिए. सरकार इन हिरणों को वापस उनके जगहों पर छोड़े. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके बलिदान पर राजनीतिक लोग राजनीति न करें बल्कि सरकार को फैसला वापस लेने पर मजबूर करें.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के चीतों को हिरण परोसने पर भड़का बिश्नोई समाज, हरियाणा में किया प्रदर्शन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन (PM Narender modi birthday) पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. बताया जा रहा है कि चीतों के भोजन के लिए 181 चीतल-हिरणों को भी कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है. बिश्नोई समाज में कई जगह हिरण को पूजा जाता है और उनकी सुरक्षा करने की परंपरा है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep bishnoi on Chital deer) भी ट्वीट करके इस निर्णय का विरोध कर चुके हैं. इसके खिलाफ बिश्नोई समाज के लोगों ने फतेहाबाद में लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस प्रकार हिरणों की जान नहीं ले सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details