पटना:जेपी आंदोलन की उपज और बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले आरजेडी अध्यक्षलालू यादव का आज 76वां जन्मदिनहै. पिछले साल सफल किडनी ट्रांसप्लांट कराने और सूबे की सत्ता में वापसी करने के बाद इस बार व्यापक स्तर पर परिवार और पार्टी में बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. पार्टी मुख्यालय से लेकर राजधानी पटना में जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. रात को लालू ने परिवार के साथ केक काटा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की.
ये भी पढ़ें:Lalu Yadv Birthday: जेपी आंदोलन से निकले लालू यादव का जानें अब तक का सफर
तेजस्वी ने दी लालू को बधाई:लालू के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर पिता के केक काटने से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. #सामाजिक_न्याय_के_महानायक_लालू."
तेजप्रताप ने वीडियो कॉल पर दी शुभकामनाएं:वहीं लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव इस खास दिन पटना से बाहर हैं. हालांकि उन्होंने देर रात ही पिता को वीडियो कॉल किया और जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "आज अपने पिता लालू यादव जी के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया एवम बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में केक काटा जाएगा और ब्रज के संत श्री रमेश बाबा से आशीर्वाद लूंगा एवम पिता जी के दीर्घायु जीवन की कामना करूंगा. जय श्री राधे."