मुंबई :उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भारत में सबसे कम उम्र के मेयर के रूप में एक अलग पहचान है. देवेंद्र ने 1992 में नागपुर के रामनगर से नगर निगम का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें सबसे कम उम्र का पार्षद चुना गया था.
अपने अगले चुनाव में भी देवेंद्र को भारी बहुमत से चुना गया. इस बार उन्होंने भारत में सबसे कम उम्र के मेयर के रूप में इतिहास रच दिया. देवेंद्र फडणवीस 1999 में विधान सभा के लिए चुने गए. उसके बाद उन्होंने भाजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. 31 अगस्त 2014 को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला और राज्य के पहले भाजपा मुख्यमंत्री बने.
बाद में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद छिड़ गया. बीजेपी के 105 विधायक चुने गए तो शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग की. भाजपा ने स्पष्ट किया कि गठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर वोट मांगा था. इससे शिवसेना-भाजपा गठबंधन टूट गया. फिर 23 नवंबर को राजनीति में कट्टर विरोधी अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने एक साथ आकर पद की शपथ ली.
हालांकि अजीत पवार का विद्रोह ज्यादा दिन नहीं चला और महज 80 घंटे में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सरकार गिर गई. 22 जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का जन्मदिन है. अजित पवार राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं.