दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहली बार नोएडा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में मनाया गया जन्मदिन

लाइसेंस फीस के तौर पर 5 हजार से 10 हजार रुपये तक देने होंगे जो प्रति घंटे के हिसाब से होंगे. खास बात यह कि आवेदक चाहें तो सजी हुए कोच, चलती हुई मेट्रो और खड़े कोच में आयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नोएडा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में मनाया गया जन्मदिन
नोएडा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में मनाया गया जन्मदिन

By

Published : May 26, 2022, 7:19 AM IST

Updated : May 26, 2022, 7:30 AM IST

नोएडा (उप्र): नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. इसके लिए एनएमआरसी से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी. एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि सेक्टर-121 स्थित ई होम्स सोसाइटी निवासी और पेश से आईटी इंजीनियर लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को करीब डेढ़ महीने पहले जन्मदिन पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की बुकिंग कराने की योजना की जानकारी मिली थी.

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर दोनों ने अपने बेटे स्वयं सक्षम का 12वां जन्मदिन मेट्रो कोच के अंदर मनाने का फैसला लिया. वधावन ने बताया कि बुधवार को मेट्रो ट्रेन के कोच में हुई पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए.

पढ़ें:दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर स्वदेशी रैपिड ट्रेन चलाएगी जर्मन कंपनी

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो टेन का डिब्बा बुक करा सकता है. लाइसेंस फीस के तौर पर 5 हजार से 10 हजार रुपये तक देने होंगे जो प्रति घंटे के हिसाब से होंगे. खास बात यह कि आवेदक चाहें तो सजी हुए कोच, चलती हुई मेट्रो और खड़े कोच में आयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सुरक्षा राशि के तौर पर 20 हजार रुपये देने होंगे, जो बाद में वापस कर दिया जाएंगे.

पीटीआई

Last Updated : May 26, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details