हिंगोली:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंगोली में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला. आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी 'देश के मूल मालिक' हैं और उनके अधिकार सबसे पहले आते हैं. रैली में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए.
भाजपा-आरएसएस बिरसा मुंडा के आदर्शों पर हमले कर रहे हैं: राहुल गांधी - Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंगोली में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा द्वारा बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चारों तरफ से हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का नाम 'आदिवासी' से 'वनवासी' करने के पीछे उनकी (भाजपा की) गहरी रणनीति है. इसके साथ ही उन्होंने आदिवासियों के कई अधिकार छीन लिए हैं.
'संविधान पर हर रोज हमले करती है भाजपा'
राहुल गांधी ने दावा किया, 'भाजपा हर रोज संविधान पर हमला करती है क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि दलितों, आदिवासियों और गरीबों को अधिकार मिलना चाहिए.' बता दें, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' मंगलवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले पहुंची. (इनपुट-भाषा)