दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित किया गया - बर्ड फ्लू इंसान को खतरा

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया गया है. बर्ड फ्लू को लेकर केरल के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी दहशत है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो अंडे व चिकन की दुकानें बंद हो गई हैं. कोरोना महामारी के साथ ही बर्ड फ्लू की दस्तक ने सभी को डरा दिया है.

bird flu
bird flu

By

Published : Jan 5, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 5:18 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एच5एन8 एवियन फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया. पूरे राज्य में और सीमाओं पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं कोट्टायम और अलाप्पुझा के प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राज्य के जिला कलेक्टरों को संबंधित जिलों में सभी निवारक और एहतियाती उपाय करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

कई जिलों में फैला वायरस

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के एच5एन8 स्ट्रेन के कारण होने वाले बर्ड फ्लू की सोमवार को केरल प्रयोगशाला में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी पुष्टि हुई. अलप्पुझा जिले के नेदुमुडी, थकाजी, पल्लिप्पडु और करुवत्ता सहित कोट्टायम जिले के नेन्दूर में पक्षियों में एच5एन8 बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य के वन और पशुपालन मंत्री के राजू ने कहा कि वायरस के प्रसार की जांच के सभी उपाय किए गए हैं. बर्ड फ्लू वायरस एच5एन8 के फैलने की पुष्टि अब केरल में हो चुकी है.

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले

यह भी पढ़ें-कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

इंसानों को इससे खतरा नहीं

माना जाता है कि एच5एन8 आमतौर पर इंसानों को संक्रमित नहीं करता है. इस पर पशुपालन मंत्री के राजू ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि ऐसा नहीं हुआ है. वायरल संक्रमण का पता लगाने के एक वर्ग किलोमीटर के भीतर सभी पक्षियों को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस उद्देश्य के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. लगभग 40 लाख पक्षियों के संक्रमित होने का अनुमान है. मंत्री राजू ने कहा कि राज्य सरकार मुर्गी पालन करने वाले किसानों और पक्षी मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details