तिरुवनंतपुरम :केरल राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एच5एन8 एवियन फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया. पूरे राज्य में और सीमाओं पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं कोट्टायम और अलाप्पुझा के प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राज्य के जिला कलेक्टरों को संबंधित जिलों में सभी निवारक और एहतियाती उपाय करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कई जिलों में फैला वायरस
एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के एच5एन8 स्ट्रेन के कारण होने वाले बर्ड फ्लू की सोमवार को केरल प्रयोगशाला में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी पुष्टि हुई. अलप्पुझा जिले के नेदुमुडी, थकाजी, पल्लिप्पडु और करुवत्ता सहित कोट्टायम जिले के नेन्दूर में पक्षियों में एच5एन8 बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य के वन और पशुपालन मंत्री के राजू ने कहा कि वायरस के प्रसार की जांच के सभी उपाय किए गए हैं. बर्ड फ्लू वायरस एच5एन8 के फैलने की पुष्टि अब केरल में हो चुकी है.