श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) का पहला मामला सामने आया. अधिकारियों ने बताया कि दो मृत कौए के शवों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सामने आया बर्ड फ्लू का पहला मामला, अलर्ट जारी - श्रीनगर में बर्ड फ्लू
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया. दो मृत कौए के सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है.
जिला प्रशासन श्रीनगर ने सोमवार को ट्वीट किया कि अठवाजन (Athwajan) और पीरबाग क्षेत्र में मिले मृत कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5 एन8) स्ट्रेन पॉजिटिव पाया गया है. बता दें, मृत कौओं के नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए थे.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन स्थानों पर कौए मृत मिले थे, उनके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र को अलर्ट जोन घोषित किया गया है. साथ क्षेत्र में निगरानी और नमूने का पता लगाने और प्रसार को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.