मल्लारपुर : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर मंगलवार दोपहर एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन की एक बस के बीच टक्कर में आठ महिला मजदूरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुई, जब यात्रियों से खचाखच भरा ऑटोरिक्शा दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) की बस से टकरा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक दुखद हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. घायलों के लिए प्रार्थना.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.