बेमेतरा: बिरनपुर शक्ति घाट क्षेत्र में 11 अप्रैल को पिता पुत्र का शव मिला था. सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद साजा पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े डबल मर्डर के आरोपी :पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम टाकेश्वर सिन्हा थाना साजा, दूधनाथ साहू थाना गंडई, मनीष वर्मा थाना साजा, अरुण रजक थाना गंडई, भोला निषाद थाना बेमेतरा, राजकुमार निषाद थाना बेमेतरा, समारु नेताम थाना साजा और पुरन पटेल थाना बेमेतरा हैं. 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान विशेष समुदाय से जुड़े दो लोगों के शव मिलने के बाद स्थिति और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई थी.