हैदराबाद :कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत13 लोगों की मौत से लोग हैरान हैं. इस घटना के बाद से घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कई लोगों ने रूस में बने Mi-17V-5 मीडियम-लिफ्टर हेलीकॉप्टर की क्षमता पर सवाल उठा दिए. इसके अलावा सुब्रम्नियन स्वामी ने इसमें साजिश की आशंका भी जाहिर कर दी और कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के बजाय किसी जज से घटना की जांच कराने की मांग कर डाली.
सुरक्षा एक्सपर्ट ब्रह्म चेल्लानी ने अपने ट्वीट में कहा, जनरल रावत की मौत और 2020 में हेलिकॉप्टर हादसे में कई समानताएं हैं. इस क्रैश में ताइवान के सेना प्रमुख जनरल शेन यी मिंग और सात अन्य जनरलों की मौत हो गई थी. इन दोनों ही हेलिकॉप्टर हादसों में चीन के आक्रामक रवैये का विरोध कर रहे अहम लोगों की मौत हो गई. उनके बयान का चीन ने विरोध किया. चीन के मीडिया ने लिखा, हादसा भारत में हुआ है, चीन में नहीं.