बाँध से पानी ओवरफ्लो हो रहा है सिरोही.राजस्थान के सिरोही जिले में बिपरजॉय चक्रवात तूफान का असर जबरदस्त दिख रहा हैं. पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. इस वजह से नदी नाले उफान पर हैं. माउंट आबू में प्रशासन के सारे दावे फेल हो गए. बीते 70 घंटे से अधिक समय से लाईट नहीं है, शहर में सड़कों पर कई जगह पानी भर गया जिसके चलते यातायत बंद है और आने जानेवाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें पर्यटक भी शामिल हैं. उधर माउंट आबू में तीन दिन बाद बाद भी कई इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है. लोगों के मोबाईल बंद हो गए हैं.
बिपरजॉय तूफान में गिरे पेड़ को सड़क से हटाती पुलिस की टीम बिजली नहीं आने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पिण्डवाड़ा के स्वरुपगंज - कोटडा मार्ग पर पूल ढह गया हैं जिससे आवागमन बाधित हो गया है. पिण्डवाड़ा क्षेत्र के भुला, वालोरिया व वासा बाँध ओवरफ्लो हो गए हैं. जिलेभर में दर्जनों पेड़ गिरने से यातायात बाधित हैं वहीं बिजली के पोल के गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप है. जिलेभर के हिस्सों में बिजली गुल होने से लोगों के मोबाईल बंद हो गए हैं. लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं साथ ही प्रशासनिक कार्यालय में भी बिजली नहीं होने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटो में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश शिवगंज में दर्ज हुई है.
लूनियापूरा अंडरब्रिज और खड़ात अंडरब्रिज में पानी भर गया शिवगंज में 24 घंटो में 315 एमएम करीब 13 इंच बारिश दर्ज हुई हैं। इसी प्रकार रेवदर में 243 एमएम करीब 10 इंच, आबूरोड में 203 एमएम करीब 8 इंच, देलदर तहसील में 202 एमएम, पिण्डवाड़ा में 176 एमएम, सिरोही में 125 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं। वही माउंट आबू की बारिश के आंकड़े अभी तक विभाग को नहीं मिल पाए हैं। अभी भी जिलेभर में बारिश का दौर जारी हैं.
मानपुर ऋषिकेश रोड नदी में तब्दील पढ़ें जालोर में बिपरजॉय के चलते बाढ़ जैसे हालात, करड़ा के पास वणधर बांध ओवरफ्लो हुआ, कई जगह संपर्क टूटा
आबूरोड में जगह जगह भरा पानी : लगातार सीवरेज कम्पनी के खिलाफ स्थानीय प्रतिनिधियों और मीडिया द्वारा सीवरेज कार्य में लापरवाही की खबरें के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा तूफान में दो दिन से हो रही बारिश में देखने को मिल रहा है. अर्बुद स्कूल के बाहर पानी भर गया बस स्टेण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक कई जगह गड्डे खुदे पड़े हैं जिसके चलते रात में रूट को शहर से डाइवर्ट किया गया. राजा कोठी रास्ते पर जगह जगह गड्डे बन जाने की वजह से उसे बंद कर दिया गाय. सांतपुर में सड़क बनाने के बाद नालियों में मलबा जमा हो गया जिसके चलते बड़ा नाला ब्लॉक हो गया और लोगों के घरों में पानी घुस गया. सीवरेज कम्पनी की लापरवाही का भुगतान शहरवासियों को करना पड़ रहा है. उधर लूनियापूरा अंडरब्रिज और खड़ात अंडरब्रिज में पानी भर गया जिसमें से वाहनों की आवाजाही हो रही है. जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. मानपुर ऋषिकेश रोड पर मानो नदी बह रही हो इस तरीके से पानी चल रहा हैं और आवाजाही को बंद कर दिया गया है. आबूरोड में हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बनास नदी अपने पुरे वेग से बह रही हैं प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार डूब क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं लोगों को पानी से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. तलहटी में आमथला रोड उसर ट्रॉमा सेंटर के सामने रोड ओर तेज़ वेग से पानी बह रहा हैं पर लोगों उसमे जान जोखिम में डालकर पानी को पार कर रहे हैं.
विधायक संयम लोढ़ा ने लिया हालात का जायजा निर्माणाधीन बत्तीसा बाँध परियोजना से खाली करवाया जा रहा हैं पानी :देलदर तहसीलदार मनोहर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद बाँध में 13 मीटर पानी की आवक हुई है. निर्माणाधीन बांध में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पानी आया है. जिसके चलते आसपास के बिजली के खंभे डूब गए हैं. मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और प्रशासन की टीम के साथ पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल तेज बारिश का दौर लगातार जारी है. बाँध के ढलान से पानी को निकालने के प्रयास हो रहे हैं. इस दौरान आरआई चम्पतसिंह, सुखराजसिंह, सिचाई विभाग के महेंद्र जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर पानी निकलने से बनास नदी में पानी की ज्यादा आवक होगी जिसको लेकर प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की हैं.
दर्जनों पेड़ों के गिरने से रास्ता बंद, जिला प्रशासन ने कैंपों की देखी व्यवस्था : दो दिन से चल रहे तूफान के असर के बाद जिले भर में 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ और खंभों के गिरने की घटना सामने आई हैं. पेड़ के तारों पर गिरने और खंभे उखड़ने की वजह से जिले भर के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल है. उधर जिला कलक्टर डॉ भवरलाल चौधरी, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कच्चे मकानों से आश्रय स्थल पर शिफ्ट किए गए लोगों का मौके पर जाकर हालचाल और व्यवस्था का जायजा लिया. जिला कलक्टर ने बताया की लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोही पहले येलो जोन में था जो अब रेड जोन में आ गया है. लोगों को घरों में रहने की अपील को जा रही हैं. बाँध क्षेत्र में रह रहे काश्तकारों को वंहा से खाली करवा कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया हे.
विधायक संयम लोढ़ा ने लिया जायजा :बिपरजॉय तूफान के चलते हुई बारिश में जिले के शिवगंज में से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बस्तियों के बिगड़े हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री के सलाहकार व सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा निचली बस्तियों में पहुंचे. उन्होंने वहां के हालातों को जान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गौर है कि बीते 24 घंटों में शिवगंज उपखंड में 13 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है.