बाड़मेर.बिपरजॉय चक्रवात ने पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में 3 दिनों तक अपना कहर बरपाने के बाद अब जिले से विदा हो गया है. लेकिन बिपरजॉय चक्रवात अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया है. बरसाती पानी में डूबने से 4 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में चारों ओर चक्रवात से हुई बर्बादी के निशान नजर आ रहे है. हालांकि बारिश का दौर थमे आज 3 दिन हो गए हैं लेकिन फिर भी कई गांव आज भी जलमग्न नजर आ रहे हैं. जलभराव के चलते कई गांवो का आपस में संपर्क टूट गया है. बता दें कि चक्रवाती तूफान के दौरान जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.
चक्रवात ने जिले के चोहटन, धनाऊ, सेड़वा धोरीमन्ना, सिवाना ,समदड़ी समेत आसपास कई इलाकों में सबसे नुकसान पहुँचाया है. इन इलाकों में पानी के तेज बहाव की वजह से जगह जगह पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से आज भी कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय युवक ने बताया कि चक्रवात के दौरान सर्वाधिक चौहटन इलाके में बारिश हुई जिसके चलते यहां के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया और लोगों के घरों में भी तीन तीन फीट तक पानी घुस गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. बड़े बुजुर्गों से इस बात का पता चला है कि करीब 50 सालों के बाद ऐसी बरसात हुई है. एक ग्रामीण ने बताया कि बारिश की वजह से कच्चे-पक्के घर गिर गए हैं जिसकी वजह से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है. पड़ोस में 5 -7 ऐसे परिवार से जिन्होंने इस बारिश में दो-तीन दिन तक भूखे रहकर या सिर्फ बिस्कुट के सहारे अपना गुजारा किया है.