बिपरजॉय का बाड़मेर में प्रवेश के साथ ही तेज हवाओं का दौर शुरू बाड़मेर. बिपरजॉय तूफान की गुरुवार रात बाड़मेर जिले के बाखासर में एंट्री हो चुकी है. कच्छ के तट से सटे और सरहद के इस आखिरी गांव से कुछ तस्वीरें भी आई हैं. गांव के आसपास सीमावर्ती सेड़वा और धोरीमन्ना में भी बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिला है. गुरुवार रात को यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ. इन तूफानी हवाओं की वजह से आसपास के इलाके में बिजली के पोल गिर कर धराशाई हो गए, तो कुछ इलाकों में पेड़ भी उखड़ गए हैं.
जिले के धोरीमन्ना कस्बे में एक कच्चे मकान की छत गिर गई. हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयत्न करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक ग्रामीण ने कर दिया. तूफान को देखते हुए धोरीमन्ना के एक ग्रामीण ने अपनी बाइक को ही पेड़ से बांध दिया.
बिपरजॉय तूफान का राजस्थान में प्रवेश बाड़मेर जिले से पाक और गुजरात के कच्छ से लगती सीमा से सटे गांवों में गुरुवार दोपहर से बारिश का दौर हो गया. जो अभी तक रुक-रुक कर जारी है. कहीं तेज, तो कहीं सामान्य बारिश हुई. हालांकि, तेज हवाओं में कच्ची बस्तियों के छप्पर उड़ने की खबरे सामने आ रही है. लेकिन कहीं कोई बड़ा नुकसान की खबरें अभी तक नहीं आई है. कई गांवों में विद्युत पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. तूफान को देखते हुए बॉर्डर के ग्रामीण इलाकों में सेना, बीएसएफ, एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है. प्रशासन लगातार गांव-गांव घूमकर मुनादी करवा रहा है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर करीब 1:00 बजे से बरसात का दौर यहां भी शुरू हो जाएगा. तेज हवाओं के साथ आने वाली बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.
बिपरजॉय तूफान मे घर का छप्पर उड़ा 61KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं, बाड़मेर-जालोर में रेड अलर्ट :
सरहद पर लगे बाड़मेर जिले के अलावा गुजरात से सटे सिरोही जिले में भी तेज हवाओं का दौर शुरू हो चुका है. बिपरजॉय की देर रात राजस्थान में एंट्री से पहले ही दक्षिण-पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में कल दोपहर बाद से ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी.
बिपरजॉय तूफान मे ट्रांसफार्मर गिरा कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई :
जोधपुर संभाग के अलावा इस तूफान का असर उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में देखने को मिला. इन संभाग के जिलों में रात करीब 10 बजे बाद आसमान में बादल छाए और 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में देर शाम तक 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस तूफान के प्रभाव से राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कुल जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की राजस्थान में एंट्री डिप्रेशन के रूप में पाकिस्तान-गुजरात की सीमा के पास बाड़मेर से होना बताया है, जो शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ सकता है.
बिपरजॉय तूफान से बचने के लिए ग्रामीण ने बाइक को पेड़ से बांध दिया किन किन जिलों में पड़ेगा असर :प्रदेश के 9 जिले बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर में तूफान का असर ज्यादा रहेगा. जबकि बाड़मेर और जालोर जिलों में अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान इन जिलों में 200MM (8 इंच) या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है. जबकि पाली, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सिरोही जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां 4 से 6 इंच तक बरसात होने का अनुमान है.
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जोधपुर यूनिवर्सिटी ने जोधपुर संभाग के सभी कॉलेजों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. रेलवे ने बाड़मेर-जोधपुर के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन को दो दिन नहीं चलाने का फैसला किया है. बाड़मेर, जालोर में निचले और जलभराव वाले चिह्नित एरिया में मुनादी करवाकर जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं. जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवार के 450 लोगों को शिफ्ट किया है. तूफान प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं.
बिपरजॉय तूफान मे बिजली का खंभा गिरा ऐसे समझें बारिश की चेतावनी :
● रेड अलर्ट: प्रचंड भारी बरसात, 204.4 मिलीमीटर से अधिक
● ओरेंज अलर्ट: बहुत भारी बरसात, 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश
● यलो अलर्ट: भारी बरसात, 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश
इन इलाकों में अभी है असर :प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बाड़मेर जालौर और सिरोही में फिलहाल गुरुवार से ही चक्रवाती तूफान का असर दिख रहा है. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है. जालौर और सिरोही के कुछ गांवों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जबकि बाड़मेर जिले में भी तेज हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा जोधपुर के लूणी क्षेत्र में भी इन हवाओं के कारण जनजीवन पर असर साफ नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि दोपहर बाद जालोर के सांचौर से यह तूफान राजस्थान में दूसरी दिशा से दाखिल होगा. जिसका असर जोधपुर संभाग में दोपहर बाद नजर आना शुरू हो जाएगा.
बिपरजॉय तूफान में पेड़ उखड़ा