हैदराबाद : हैदराबाद स्थित वैक्सीन और दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने शनिवार को घोषणा की कि उसके कोविड-19 सबयूनिट वैक्सीन उम्मीदवार को भारत में तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे पहले और दूसरे चरण की क्लिनिकल परीक्षणों के सफल समापन के बाद केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) से मंजूरी मिल गई है.
भारत भर में 15 साइटों पर किए जाने वाले तीसरे चरण के क्लिनिकल अध्ययन में 18 से 80 वर्ष की आयु सीमा के लगभग 1,268 स्वस्थ लोगों में बीई के कोविड-19 वैक्सीन की प्रतिरक्षा और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा.