बेंगलुरु : बेंगलुरु की एक अदालत ने केरल माकपा के पूर्व सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियरी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
विशेष एनडीपीएस अदालत ने बिनीश की चार दिन की एनसीबी हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया.
प्रवर्तन निदेशालय ने बिनीश को यहां मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने ईडी के मामले में न्यायिक हिरासत में रहते हुए 17 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.