देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तराखंड STF ने पंजाब के कुख्यात गैंग के फरार शार्प शूटर (Bishnoi gangs sharp shooter) को देहरादून से गिरफ्तार किया है. पंजाब के पटियाला में लंबे समय से सक्रिय कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर हरवीर सिंह को पंजाब पुलिस की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मांडूवाला में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
तरकेंद्र बिंद्रा हत्याकांड में फरार था शूटर: जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में आए हरवीर सिंह ने अपने 6 साथियों के साथ मिलकर तरकेंद्र सिंह बिंद्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पंजाब के पटियाला में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद से ही वह अपने 6 साथियों के साथ फरार चल रहा था.
देहरादून मांडूवाला हॉस्टल में छिपा था शार्प शूटर:उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक 5 अप्रैल 2022 को पंजाब के पटियाला में तरकेंद्र बिंद्रा हत्याकांड को अंजाम देने वाले के बारे में पंजाब पुलिस ने देहरादून एसटीएफ से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि शूटर हरवीर देहरादून में छिपा है. इसी सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने छानबीन शुरू की. इसी दरम्यान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर देहरादून के प्रेमनगर मांडूवाला हॉटल और हॉस्टलों में पिछले 1 सप्ताह के अंदर आने वाले संदिग्ध लोगों की छानबीन की गई, जिसमें हरवीर को मांडुवाला के एक हॉस्टल से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में कुख्यात शूटर हरवीर को पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
रंजिश का परिणाम था बिंद्रा हत्याकांड:पटियाला में तरकेंद्र बिंद्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी हरवीर को देहरादून में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पटियाला निवासी जुगनू नाम के गैंग से रंजिश चल रही थी. ऐसे में बीते 5 अप्रैल 2022 को जुगनू गैंग ने अपने अन्य साथियों को हथियार लेकर बुला लिया. तब हरवीर ने भी अपने 6-7 साथियों को बुलाया जिसके बाद दोनों गैंग के लोगों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इसी गैंगवॉर में तरकेंद्र सिंह बिंद्रा को गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
उसने बताया यह गैंगवॉर वर्चस्व के लिए लड़ी जा रही थी. इस घटना के बाद सभी लोग चंडीगढ़ आ गए, जहां से कुछ लोग अलग-अलग निकल गए. हरवीर सिंह देहरादून में एकांत जगह मांडूवाला में आकर रुक गया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त हरवीर मुख्य रूप से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है. वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है.