दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग - Biman Bangladesh

बिमान बांग्लादेश (Biman Bangladesh) की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग नागपुर में कराई गई. नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग से पहले विमान के पायलट की तबियत अचानक बिगड़ने की बात सामने आई है.

By

Published : Aug 27, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST

नागपुर :नागपुर : बिमान बांग्लादेश (Biman Bangladesh) की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के पायलट की तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में 126 यात्रियों को लेकर जा रहे बिमान बांग्लादेश के विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी में लैंडिंग (medical emergency landing) कराई गई.

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की एयरलाइन बांग्लादेश का एक विमान शुक्रवार को ढाका से मस्कट जा रहा था. लेकिन, पायलट को दिल का दौरा पड़ने के चलते विमान की नागपुर में ही आपात लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार जब पायलट की तबीयत बिगड़ी तब विमान रायपुर के पास था और आपात लैंडिंग के लिए कोलकाता एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया गया था.

महाराष्ट्र में इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक बिगड़ी पायलट की तबियत

यह भी पढ़ें-देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाला पुल टूटा, यात्रियों समेत कई गाड़ियां फंसी

कोलकाता एटीसी ने विमान को अपने सबसे नजदीक स्थित एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने की सलाह दी, जो नागपुर एयरपोर्ट था. फ्लाइट ट्रैकिंग एप फ्लाइटरडार 24 के अनुसार यह विमान बोइंग 737-8 है. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई यात्रा को अनुमति दिए जाने के बाद बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने भारत के साथ उड़ान सेवाएं हाल ही में फिर से शुरू की हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details