हैदराबाद:बायो एशिया कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से तेलंगाना के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामा राव मिलेंगे और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. बायो एशिया कार्यक्रम में बिल गेट्स के भाग लेने की खबर है. यह कार्यक्रम एशिया का सबसे बड़ा वार्षिक वैश्विक जैव प्रौद्योगिकी और जीव विज्ञान सम्मेलन है. यह 24 फरवरी से शुरू होगा.
मंत्री केटी रामा राव 24 फरवरी से शुरू होने वाले बायो एशिया कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस दौरान बिल गेट्स से अनौपचारिक बातचीत करेंगे. वह साइंस और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे. पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी को लेकर वैश्विक अनुभवों के साथ-साथ हेल्थकेयर क्षेत्र में नये आयामों पर भी चर्चा करेंगे.