नई दिल्ली :माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) ने स्वास्थ्य, विकास एवं जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि यह देश यह दिखा रहा है कि जब नवाचार में निवेश किया जाता है, तो क्या-क्या संभव है. 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने 'कई सुरक्षित, प्रभावी और किफायती टीके विकसित करने की अद्भुत क्षमता' के लिए भारत की प्रशंसा की. इनमें से कई टीके विकसित करने में गेट्स फाउंडेशन ने मदद की है.
उन्होंने कहा कि इन टीकों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लाखों लोगों का जीवन बचाया और दुनियाभर में अन्य बीमारियों को फैलने से रोका. गेट्स ने कहा कि उन्होंने भारत की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, 'बिल गेट्स से मिलकर और उनके साथ अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करके खुशी हुई. बेहतर और अधिक टिकाऊ ग्रह बनाने का उनका जुनून और उनकी विनम्रता स्पष्ट रूप से नजर आती है.'
उन्होंने एक लेख में कहा, 'ऐसे समय में जब दुनिया के सामने इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा से प्रेरणा मिलती है.' गेट्स ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों में उन्होंने ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन वह खासकर कोविड के टीके विकसित करने और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश के मामलों को लेकर मोदी के संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि नए जीवनरक्षक टीकों के उत्पादन के अलावा, भारत उनके वितरण में भी उत्कृष्ट रहा और उसकी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ने कोविड टीकों की 2.2 अरब से अधिक खुराक वितरित की हैं.
गेट्स ने कहा कि भारत ने 'को-विन' नामक ऐप बनाया, जिसकी मदद से लोगों को टीकाकरण के लिए निर्धारित समय दिया गया और टीके लगने के बाद लोगों के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गए. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि को-विन दुनिया के लिए एक आदर्श है और मैं इससे सहमत हूं.' उन्होंने कहा कि भारत ने महामारी के दौरान 20 करोड़ महिलाओं सहित 30 करोड़ लोगों को आपातकालीन डिजिटल भुगतान किए.