दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल गेट्स ने स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी को दी बधाई - Azadi Ka Amrit Mahotsav

माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई दी.

Bill Gates Prime Minister Narendra Modi
बिल गेट्स प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By

Published : Aug 15, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: 'माइक्रोसॉफ्ट' के सह-संस्थापक एवं अरबपति परोपकारी बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को सोमवार को बधाई दी. गेट्स ने भारत की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर यह बयान दिया.

उन्होंने हैशटैग 'आजादी का अमृत महोत्सव' लिखते हुए ट्वीट किया, 'मैं भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरणादायक है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस सफर का हिस्सा बनने का मौका मिला.' भारत देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है.

इस बीच सिंगापुर उच्चायोग ने भी 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को शुभकामनाएं दीं. भारत स्थित सिंगापुर दूतावास ने ट्वीट किया, ‘भारत को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे प्यारे दोस्त भारत ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. खुशी है कि भारत आगे बढ़ रहा है, अपनी अपार क्षमता का एहसास करा रहा है. भारत की विकास गाथा का सिंगापुर भी हिस्सा बना हुआ है. हम एक साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं.’

ये भी पढ़ें -पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया

(एजेंसियां)

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details