नई दिल्ली: 'माइक्रोसॉफ्ट' के सह-संस्थापक एवं अरबपति परोपकारी बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को सोमवार को बधाई दी. गेट्स ने भारत की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर यह बयान दिया.
उन्होंने हैशटैग 'आजादी का अमृत महोत्सव' लिखते हुए ट्वीट किया, 'मैं भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरणादायक है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस सफर का हिस्सा बनने का मौका मिला.' भारत देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है.