दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल गेट्स की संस्था गोरखपुर में संचालित करेगी 100 बेड वाला कोविड अस्पताल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जिला प्रशासन एक नया अस्पताल तेजी से तैयार करने में लगा है. यह 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल होगा.

gorakhpur
gorakhpur

By

Published : May 8, 2021, 10:39 PM IST

गोरखपुर : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' जिले में 100 बेड के कोविड-19 अस्पताल के संचालन का जिम्मा लेने जा रही है. यह संस्था दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स की है. जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन की मानें, तो बिल गेट्स की संस्था ने एक डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल संचालित करने के प्रस्ताव को मौखिक मंजूरी दे दी है. उसके सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन जरूरी उपायों को करने में जुटा हुआ है.

अस्पताल में पाइप लाइन के जरिए होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
यह फाउंडेशन जिस अस्पताल को संचालित करेगा, उसे जिला प्रशासन वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के गर्ल्स हॉस्पिटल में बनाने की तैयारी में जुटा है. जिलाधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज के अंदर बनाए जाने वाले इस अस्पताल को लेकर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर होगी और पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए सप्लाई की जाएगी. इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है. गोरखपुर के लिए इस अंतरराष्ट्रीय संस्था कि यह बड़ी पहल है, जो बहुत जल्द मूर्त रूप लेगी. इससे 100 बेड के एक नए अस्पताल को संचालित करने में जिला प्रशासन को मदद मिलेगी और रोगियों को भी राहत.


पहले चरण में 6 माह के लिए फाउंडेशन संचालित करेगा अस्पताल
प्रस्ताव के अनुसार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, इस अस्पताल को अपने पहले चरण में 6 माह तक के लिए ही संचालित करेगा. इसके बाद वह अस्पताल को जिला प्रशासन को हैंडओवर कर देगा. इस अस्पताल में जो भी मेडिकल उपकरण और मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी, उसकी पूरी व्यवस्था यह फाउंडेशन करेगा. फिलहाल तैयारियों के साथ जिला प्रशासन फाउंडेशन की टीम के आने का इंतजार कर रहा है.

पढ़ेंःआरएसएस और सेवा भारती ने शुरू की कोविड रेस्पॉन्स टीम, ऐसे करेंगे मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details