दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के एकपक्षीय कदम के कारण अटारी चेक पोस्ट से द्विपक्षीय व्यापार बंद : सरकार

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में बताया कि पाकिस्तान द्वारा अपने भूभाग से भारतीय वस्तुओं को पारगमन की अनुमति नहीं देने के एकपक्षीय कदम के कारण अगस्त 2019 से एकीकृत चेक पोस्ट अटारी से होने वाला द्विपक्षीय व्यापार बंद है.

अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल

By

Published : Aug 4, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली :सरकार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान द्वारा अपने भूभाग से भारतीय वस्तुओं को पारगमन की अनुमति नहीं देने के एकपक्षीय कदम के कारण अगस्त 2019 से एकीकृत चेक पोस्ट अटारी से होने वाला द्विपक्षीय व्यापार बंद है. लोकसभा में गुरजीत सिंह औजला के प्रश्न के लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अटारी में अप्रैल 2012 में स्थापित एक एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) भूमि आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुगम बनाती है और जमीन से घिरे देशों को वैकल्पिक पहुंच मार्ग की सुविधा प्रदान करती है.

पटेल ने कहा कि जनवरी 2015 में भारत ने अफगानिस्तान से माल लाने और उतारने के लिये आईसीपी अटारी से होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की अफगान ट्रकों को अनुमति देने के निर्णय की घोषणा की थी.

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान, आईसीपी अटारी से होकर आफगानिस्तान द्वारा आयातित भारतीय वस्तुओं के पारगमन की अनुमति नहीं देता.

पढ़ें - #Jeene do : पांच साल के दौरान देश में बलात्कार के 1.71 लाख मामले दर्ज हुए

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अपने भूभाग से भारतीय वस्तुओं को पारगमन की अनुमति नहीं देने के एकपक्षीय कदम के कारण अगस्त 2019 से एकीकृत चेक पोस्ट अटारी से होने वाला द्विपक्षीय व्यापार बंद है।

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details