दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Jwellery Theft Case: छत्तीसगढ़ में चोरी की रकम से खोल रखा था आलीशान जिम, करीब 60 लाख रुपये किये थे खर्च - theft accused running gym with stolen money

Delhi Jwellery Theft Case दिल्ली में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के आरोपियों के बारे में बिलासपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा कर बताया है कि आरोपियों ने कवर्धा में चोरी के पैसे से लाखों का जिम के सामान खरीदे थे और जिम का संचालन कर रहे थे.

Delhi Jwellery Theft Case
चोरी के रकम से कवर्धा में खोला था जिम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 12:54 PM IST

बिलासपुर:दिल्ली में करोड़ों के जेवरात चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास ने बड़ा खुलासा किया. जिसके बाद बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम कवर्धा के एक जिम पहुंची. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई.

जिम में खर्च किये चोरी के 60 लाख: आरोपी लोकेश श्रीवास चोरी की रकम से कवर्धा में आलीशान जिम चला रहा था. इसके लिए उसने अपने साथी शिवा चंद्रवंशी को 60 लाख 65 हजार रुपये दिए थे. जो चोरी के थे. आरोपी ने इस आलीशान जिम में इक्वीपमेंट करीदने के लिए करीब 60 लाख 65 हजार रुपये खर्च किया था. आरोपी ने जिम के सामान के साथ साथ बाइक भी खरीदा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस कवर्धा पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.

"पूछताछ में लोकेश ने मुंगेली नाका के दो दुकान और मिनोचा कॉलोनी के एक मकान में चोरी करने की बात भी कबूल की है. पूछताछ में ही खुलासा यह हुआ कि उसने चोरी के रकम करीब 60 लाख 65 हजार से जिम का सामान खरीद कर अपने साथी शिवा चंद्रावंशी को दिया था." - प्रदीप आर्या, टीआई, सिविल लाइन थाना, बिलासपुर

Bilaspur Theft gang busted: दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी का छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, करीब 10 करोड़ का सोना बरामद
दिल्ली में चोरी, दुर्ग में गिरफ्तारी, देश के सबसे बड़े ज्वैल थीफ गैंग को तस्वीरों में देखिए
Delhi Jewellery Theft Case: दिल्ली ज्वैलरी शोरूम सेंधमारी मामला, आरोपी लोकेश श्रीवास को दिल्ली पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया

जिम का सामान सहित बाइक जब्त:बिलासपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिम का सामान जब्त कर लिया है. लोकेश के घर से चोरी की रकम से खरीदी गई बाइक और चोरी करने में इस्तेमाल औजार भी बरामद कर लिया है.

दिल्ली के ज्वेलरी शॉप से किया था सोना चोरी: दरअसल, अंतर्राज्यीय चोर लोकेश ने दिल्ली के करोड़ों रुपये के सोने के जेवर चोरी किये थे. लोकेश का एक साथी कवर्धा में जिम चला रहा था. आरोपी लोकेश ने चोरी के रकम करीब 60 लाख 65 हजार रुपये से जिम का सामान खरीद कर अपने साथी को दिया था. इन चोरों ने बिलासपुर के 10 दुकानों से भी नगदी चोरी की थी. जिस मामले में बिलासपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कवर्धा में दबीश दी. इस दौरान बिलासपुर पुलिस ने शिवा चंद्रावंशी को गिरफ्तार किया था. लेकिन शातिर चोर लोकेश श्रीवास खिड़की से कूदकर फरार हो गया था. जिसे बाद में दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 18.50 किलो सोने की जेवर 12.50 लाख रुपए नगद जब्त किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने दिल्ली के ज्वेलरी शॉप से सोना चोरी का खुलासा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details