दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावधान ! ट्रायल के बहाने आपकी कीमती बाइक पर हाथ साफ कर सकते हैं ऐसे शातिर - नई बाइक चोरी

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ट्रायल के बहाने नई बाइक चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. महंगी मोटरसाइकिलें चोरों के निशाने पर हैं. एक ही दिन में कई मामले सामने आए हैं.

bike
bike

By

Published : Nov 20, 2020, 11:09 PM IST

विजयवाड़ा : शहर में चोरों के निशाने पर नए दोपहिया वाहन हैं. एक ही दिन में तीन दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए है. सूर्याओपेटा पुलिस स्टेशन इलाके में ट्रॉयल लेने के बहाने चोर बाइक लेकर चले गए.

ताड़ीपल्ली के युवक साई सूर्या ने डोमिनोज के पास अपनी नई KTM RC 200 मॉडल की बाइक रोकी. केटीएम ड्यूक बाइक सवार एक व्यक्ति पीछे आकर रुका. उसने ट्रॉयल के बहाने उसकी बाइक मांगी. साई सूर्या ने विश्वास कर उसे बाइक दे दी. वह बाइक लेकर चला गया.

विजयवाड़ा में नई बाइक चोरी के मामले बढ़ रहे हैं

पीड़ित ने सूर्याओपेटा पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने पहले केस दर्ज नहीं किया लेकिन जब साई सूर्या के पास छोड़ी बाइक केटीएम ड्यूक की जांच की तो वह भी चोरी की निकली. करीब 1.40 लाख की बाइक गुंटूर के व्यक्ति की है.

पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: नाॅलेज पार्क पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, स्कूटी बरामद

उसने गुंटूर में भी बाइक चोरी करने के लिए वही तरीका अपनाया, जो साई सूर्या के साथ किया था. चौंकाने वाली बात ये है कि यह जालसाज कहीं भी सीसी कैमरों से नहीं पकड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details