पलवल:हरियाणा के जिला पलवल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बिजली का हाइटेंशन तार टूट कर बाइक से जा रहे पति-पत्नी पर गिर गया. हादसे में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में सफदरजंग के लिए रेफर किया गया है.
मातम में बदली परिवार की खुशियां: पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के घोड़ी चौक पर मौत का ऐसा तांडव देखने को मिला जिससे किसी की भी रूह कांप जाए. बाइक पर सवार होकर बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे माता-पिता समेत तीन लोगों पर बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया और पलभर में ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि किसी बम विस्फोट की तरह धुआं ही धुआं चारों तरफ फैल गया.
बिजली के करंट से जिंदा जले पति-पत्नी: जानकारी के मुताबिक, हादसे में चांदहट गांव के रहने वाले 45 साल के बच्चू सिंह और 42 वर्षीय उसकी पत्नी सत्तो देवी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इसी परिवार का 32 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने दीपक को बचाने के प्रयास किए. जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई लेकिन जिंदगी और मौत की जंग सफदरजंग अस्पताल में लड़ रहा है.