दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Traffic Rules : बिहार में बाइक का अंतिम संस्कार, नए ट्रैफिक नियम से परेशान लोग बोले- 'आत्महत्या कर लेंगे' - पटना बाइक का अंतिम संस्कार

पटना में नया ट्रैफिक नियम के खिलाफ बाइक का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी. कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार इस नियम को वापस नहीं लेते हैं तो वे बाइक सहित गंगा में कूदकर जान दे देंगे.

New Traffic Rules Etv Bharat
New Traffic Rules Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:39 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटनाःबिहार के पटना में ट्रैफिक नियम के खिलाफ (New traffic rule in patna) अनोखा प्रदर्शन किया गया. ट्रैफिक नियम का विरोध जताते हुए पटना के बांस घाट में अपनी बाइक का दाह संस्कार किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से ट्रैफिक नियम के अनुसार एक व्यक्ति का चालान दिन में चार-चार बार कट रहा है, वह गलत है. सरकार जान बूझकर लोगों को परेशान कर रही है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: सड़क पर चलते समय जितनी बार तोड़ेंगे ट्रैफिक का नियम, उतनी बार भरना होगा चालान

पटना में बाइक का अंतिम संस्कारःअपनी बाइक का अंतिम संस्कार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह का नियम गलत है. इस तरह के नियम से बिहार की आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि यातायात नियम का पालन करना चाहिए, लेकिन एक दिन में चार बार चालान काटना गलत है. बाइक का अंतिम संस्कार कर सीएम नीतीश कुमार और परिवहन मंत्री को आइया दिखाने का काम किया.

गंगा में कूदकर देंगे जानः इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को धमकी भी दी है. कहा कि अगर नीतीश कुमार अपने इस ट्रैफिक नियम को वापस नहीं लेते हैं तो वे अपनी बाइक के साथ गंगाजी में आत्महत्या कर लेंगे. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार के प्रति नारेबाजी की. इस दौरान बिहार की सरकारी सिस्टम स्वाहा आदि का जाप भी किया. सभी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, प्रदर्शन किया जाएगा.

"सीएम नीतीश कुमार को इस तरह के नियम को वापस लेना चाहिए. एक दिन में चार-चार बार चालान काटना गलत है. इस तरह से गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है. इसलिए मैं अपनी बाइक का अंतिम संस्कार कर रहा हूं. मांग पूरी नहीं होने पर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर लेंगे."-कृष्ण कुमार कल्लू, सामाजिक कार्यकर्ता

4 हजार रुपए का जुर्मानाःराजधानी पटना में कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं. बिना हेलमेट बाइक चलाने या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर करने पर चालान कट रहा है. अगर बिना हेलमेट के चार बार सड़क से गुजरते हैं तो चार चालान काटा जाएगा. हर बार एक हजार रुपए का चालान लगेगा. यानि 4 हजार रुपए का जुर्माना भुगतान करना होगा. इसी को लेकर बिहार में विरोध शुरू हो गया है.

क्या है नियम : नए ट्रैफिक नियम के अनुसार जितनी बार बिना हेलमेट के बाइक चलाते कैमरे में पकड़े जाएंगे, उतनी बार फाइन लगेगा. एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने साफ कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में छूट देने से संबंधित कोई प्रावधान नहीं है.

ईटीवी भारत GFX.

क्या बोलीं परिवहन मंत्री :हालांकि इस मसले पर एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को जब बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है. ''ट्रैफिक रूल को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. एक से अधिक बार एक आदमी का 1 दिन में चालान कटने के बारे में हम दिखवा लेंगे."

ईटीवी भारत GFX.
Last Updated : Jul 21, 2023, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details