बीकानेर. जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इन नोटों के साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कुल 20 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं.
पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्जः मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस ने लूणकरणसर में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में एक व्यक्ति साहिल को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. सीओ लूणकरणसर नोपाराम भाखर ने बताया कि पुलिस को नकली नोट छापकर बाजार में चलाने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में लगातार नजर रखते हुए एक गिरोह को चिन्हित किया था. इसके बाद जाल बिछाकर गिरोह के एक सदस्य को 20 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पांच अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस की पकड़ से वह बाहर चल रहे हैं.