बीजापुर: मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नक्सलियों के कैंप ध्वस्त करने के साथ ही उनके मंसूबों को भी पुलिस के जवान फेल कर रहे हैं. ऐसा ही एक नक्सली मंसूबा शनिवार को पुलिस ने फेल कर दिया. केशामुंडी जंगल पहाड़ में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस टीम ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेढ़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराने के साथ ही पिस्टल मैग्जीन और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है.
10 से 15 नक्सलियों की सूचना पर सर्च करने पहुंची थी टीम:थाना भैरमगढ़ और जांगला के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में नक्सली संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10-15 सशस्त्र नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना 21 जुलाई को मिला. इस पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 222वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. 22 जुलाई यानी शनिवार की सुबह केशामुंडी जंगल पहाड़ में सर्चिंग के दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस के ताबड़तोड़ हमले से पस्त नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले.