दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार की 'स्पाइडर गर्ल्स' चढ़ जाती हैं 12 फीट की दीवारें, हिमालय की बुलंदियों को छूने की तमन्ना

फिलहाल 'स्पाइडर मैन' आराम कर सकता है, क्योंकि बिहार की 'स्पाइडर गर्ल्स' (Bihars Spider girls) ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. बिना किसी सहारे के वे 12 फीट की दीवारों पर चढ़ सकती हैं और उनका यह कारनामा (viral on social media) सोशल मीडिया पर वायरल है.

Bihars Spider girls
बिहार की स्पाइडर गर्ल्स

By

Published : Mar 14, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 4:45 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली 11 साल की अक्षिता गुप्ता (Akshita Gupta) स्पाइडर मैन की तर्ज पर दीवारों पर चढ़ती हैं. वह भी बिना किसी ट्रेनिंग के. अक्षिता के साथ उनकी 9 साल की बहन कृपिता ने भी इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है और दीवार पर चढ़ रही हैं. दोनों बहनों की तमन्ना है कि एक दिन वे हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ेंगी. फिलहाल उनका यह कारनामा सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.

अक्षिता और कृपिता ने यह भी दावा किया है कि वे संगमरमर की चिकनी ग्रेनाइट की दीवार पर भी बिना किसी सहारे के अपने पैरों से आसानी से चढ़ सकती हैं. वर्चुअल प्रदर्शन में दोनों बहनें बिना किसी सहारे के 12 फीट तक खंभे पर चढ़ गईं. एजेंसी से बात करते हुए अक्षिता ने कहा कि जब मेरे माता-पिता काम के लिए बाहर जाते थे, तो मुझे दीवारों पर चढ़ने की इच्छा होती थी. अभ्यास के साथ ही मैंने दीवारों पर तेजी से चलना शुरू कर दिया और यह आसान होता चला गया.

बिहार की 'स्पाइडर गर्ल्स' चढ़ जाती हैं 12 फीट की दीवारें

उन्होंने कहा कि जब मेरी मां और पिता ने यह देखा तो वे हैरान रह गए. सबसे पहले मेरी मां ने मुझे इस गतिविधि को करने के लिए मना किया. कहा कि यह बहुत जोखिम भरा काम है लेकिन मैंने इसे जारी रखा. अब मुझे स्पाइडर मैन की तरह दीवारों पर चढ़ने में खुशी हो रही है. उसने कहा कि आशा है वे जल्द ही हिमालय की चोटियों पर चढ़ने के लिए जाएंगी.

यह भी पढ़ें- पत्नी का दर्द : 'बिहार में जहरीली शराब नहीं मिलती तो आज मेरे पति जिंदा होते'

कृपिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बहन अक्षिता को देखकर ही खंभे पर चढ़ना सीखा है. दो लड़कियों के पिता अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मुझे अपनी बेटियों की प्रतिभा पर बहुत गर्व है और मुझे उम्मीद है कि वे एक दिन हिमालय की चोटियों पर चढ़ेंगी और वे खुद को केवल 12 फीट तक सीमित नहीं रखेंगी. बच्चियों की मां संगीता गुप्ता ने अपने बच्चों के इस कारनामे पर गर्व महसूस किया. मां ने कहा कि उन्हें कभी-कभी डर था कि वे ग्रेनाइट की दीवार पर चढ़ते समय गिर जाएंगी. लेकिन आज मुझे अपनी बेटियों पर गर्व है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही हिमालय की चोटियों पर चढ़कर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगी.

Last Updated : Mar 14, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details