दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 21, 2021, 10:22 PM IST

ETV Bharat / bharat

सोमवार को पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार

बिहार सरकार 22 फरवरी यानी सोमवार को बजट पेश करेगी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बिहार का बजट पेश करेंगे. बिहार में 15 साल में बजट का आकार लगभग 18 गुना बढ़ चुका है. वित्त विभाग के अधिकारियों की मानें, तो इस बार भी 10 प्रतिशत की राशि बढ़ेगी. ऐसे में सबकी नजर अब कल पेश होने वाले बजट पर है.

बिहार का बजट
बिहार का बजट

पटना :नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सोमवार को बिहार का बजट पेश करेगी. बजट का आकार 2.20 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. वर्ष 2020-21 राज्य का बजट का आकार 2 लाख 11 हजार 761.49 करोड़ रुपये का था. जिसमें स्कीम और गैर स्कीम के लिए बराबर-बराबर राशि रखी गई थी. सरकार ने स्कीम के लिए 1 लाख 5 हजार 766 करोड़ और गैर स्कीम के लिए 1 लाख 5 हजार 995 करोड़ रुपये रखे थे. 2021-22 के बजट में करीब 10 फीसद की वृद्धि संभावित है.

कोरोना संकट के बाद पहला बजट
कोरोना की वजह से वर्ष 2020-21 में राज्य के विकास कार्य काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. आगामी वर्ष में सरकार के सामने नए बनने वाले शहरों में आधारभूत संरचना का विकास करने के साथ ही अस्पतालों में तमाम संसाधनों की आपूर्ति, डॉक्टरों, नर्सों के रिक्त पदों पर बहाली, नई शिक्षा नीति को लागू करने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, किसानों की आमदनी को बढ़ाने के साथ ही सर्विस सेक्टर में उछाल लाने की चुनौती होगी.

बड़ा होगा बजट का आकार !
10 से 12 फीसदी बजट का आकार बड़ा होगा. इस बार अनुमान है कि बजट 2 लाख 20 हजार करोड़ का हो सकता है. तारकिशोर प्रसाद के पिटारे में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन, 7 निश्चय पर विशेष फोकस रहेगा. हालांकि, विपक्ष भी सरकार को बजट के मुद्दे पर घेरने की तैयारी पूरी कर चुका है. 23 को धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद होगा.

बिहार के बजट का बढ़ता आकार

  • 2004-05 में बिहार का बजट 23,885 करोड़
  • 2009-10 में बिहार का बजट 47,446 करोड़
  • 2014-15 में बिहार का बजट 1,16,886 करोड़
  • 2019-20 में बिहार का बजट 2,00,501 करोड़
  • 2020-21 में बिहार का बजट 2,11,761 करोड़
  • 2021-22 में बिहार का संभावित बजट2,20,000 करोड़

बिहार सरकार के योजना विकास एवं विभाग के आंकड़े:2005 से अब तक योजना मद में खर्च राशि

  • 2005-06 में 6087 करोड़
  • 2006-07 में 9244 करोड़
  • 2007-08 में 11,965 करोड़
  • 2008-09 में 15,949 करोड़
  • 2009-10 में 19,426 करोड़
  • 2010-11 में 24,075 करोड़
  • 2011-12 में 27,502 करोड़
  • 2012-13 में 37,363 करोड़
  • 2013-14 में 39,600 करोड़
  • 2014-15 में 57,655 करोड़
  • 2015-16 में 57,424 करोड़
  • 2016-17 में 72,419 करोड़
  • 2017-18 में 81,267 करोड़
  • 2018-19 में 92,317 करोड़
  • 2019-20 में 1,01,391 करोड़
  • 2020-21 में 1,05,262 करोड़

पढ़ें-महाराष्ट्र में कोरोना संकट : पुणे में नाइट कर्फ्यू, कई और इलाकों में भी पाबंदियां

बिहार बजट पर सभी की नजर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार का ध्यान सात निश्चय वन में जिन योजनाओं का काम अधूरा है, उसे पूरा करने पर तो रहेगा ही साथ ही साथ निश्चय पार्ट 2 में आत्मनिर्भर बिहार बनाने का जो वादा किया गया है. उसके लिए भी विशेष व्यवस्था बजट में की जाएगी. ऐसे में सबकी नजर अब कल पेश होने वाले बजट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details