पटना/मलप्पुरम:केरल में मलप्पुरम के कोंडोट्टी में मूलरूप से बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की रविवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचना राजेश मांझी के रूप में की गई. राजेश बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला था. उसकी उम्र करीब 36 वर्ष बताई गई. यह घटना कोंडोट्टी के किझिसरी की है. यहां बीते रात दो बजे राजेश की एक भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इस कारण उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. राजेश दो दिन पहले काम के सिलसिले में किझिसेरी आया था.
ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence: तिरुपुर रेलवे ट्रैक से बिहार के मजदूर का शव बरामद, उत्तर भारतीय लोगों ने किया थाने का घेराव
नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मलप्पुरम के एसपी सुजीत दास ने बताया कि हिरासत में लिये गए लोगों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि मृतक राजेश मांझी डकैती के प्रयास के दौरान छत से गिरकर घायल हो गया था. इस कारण उसकी मौत हो गई. लेकिन शव के पोस्टमार्टम को बाद जो रिपोर्ट आई, उसमें पीट-पीटकर हत्या की बात कही गई. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने राजेश की दो घंटे तक पिटाई की थी. किझिसिरी-तवानूर मार्ग पर उसकी हत्या की गई थी.
आरोपियों ने चोरी का लगाया था आरोपः स्थानीय पुलिस के अनुसार लोगों ने राजेश को चोर होने के आरोप में पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण राजेश की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने घर के पीछे कुछ गिरने की आवाज सुनी. पीछे जाकर देखा तो एक व्यक्ति बाहर पड़ा हुआ था. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मलप्पुरम के एसपी सुजीत दास ने बताया कि पीट-पीट कर हत्या मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन सब पर राजेश की पीट-पीटकर हत्या का आरोप है.
"हिरासत में लिये गए लोगों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि मृतक राजेश मांझी डकैती के प्रयास के दौरान छत से गिरकर घायल हो गया था. इस कारण उसकी मौत हो गई. लेकिन शव के पोस्टमार्टम को बाद जो रिपोर्ट आई, उसमें पीट-पीटकर हत्या की बात कही गई. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने राजेश की दो घंटे तक पिटाई की थी. पीट-पीट कर हत्या मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है" -सुजीत दास, एसपी, मलप्पुरम