रुड़की: देश के नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह इस बार खास रहा. 2020 दीक्षांत समारोह में आईआईटी के छात्र राहुल सिंह को डिजिटल मोड के माध्यम से राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की आईआईटी के छात्र राहुल सिंह, जो बिहार के नालंदा जिले के प्रवासी श्रमिक के बेटे हैं. उन्होंने आईआईटी से इसी वर्ष स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. राहुल ने देशभर में आईआईटी का नाम रोशन कर 2020 दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक ये भी पढ़ें:ई-रिक्शा यूनियन ने की अतिक्रमण की कोशिश, व्यापारियों का चढ़ा पारा
राहुल ने परिवार और शिक्षकों का जताया अभार
छात्र राहुल सिंह ने इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अपने शिक्षकों व परिजनों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कठिन परिश्रम के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. जिसमें उनके परिवार और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रवासी श्रमिक मजदूर हैं और मां गृहणी हैं. उनकी माता-पिता की कड़ी मेहनत से उन्होंने यह सम्मान हासिल किया है.
आईआईटी रुड़की 2020 दीक्षांत समारोह बिहार के लाल ने किया कमाल
राहुल सिंह मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील सिंह (52 वर्षीय) गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं और माता गृहणी हैं. उनके परिवार के पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण उनके पिता गुजरात में दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. जिससे उनके परिवार का गुजारा होता है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ ही रुड़की आईआईटी के अधिकारियों ने खुशी जताई है.