दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

बिहार सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि केंद्रीय और राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.

यूपीएससी
यूपीएससी

By

Published : Nov 13, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:02 PM IST

पटना : बिहार सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि केंद्रीय और राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए राशि मुहैया कराएगा.

डब्ल्यूसीडीसी की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हारा ने संवाददाताओं से कहा, 'सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षाओं में बिहार की महिलाओं के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की है. जो महिलाएं 2021 में आयोजित यूपीएससी या बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रही हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.'

ये भी पढ़ें - शिक्षा मंत्रालय लगाएगा पता, तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के छात्र को क्या आता है ?

उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन उन महिला उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा जिन्हें पूर्व में लोक सेवा प्रोत्साहन योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता या अनुदान नहीं मिला है. इससे पहले, केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन दिया जाता था. अब, राज्य सरकार ने इस योजना को राज्य की बाकी महिला अभ्यर्थियों के लिए भी विस्तारित कर दिया है.

बम्हारा ने कहा, 'यह राशि (एक लाख रुपये) एकमुश्त होगी ताकि उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में समस्या का सामना न करना पड़े. सरकार अभ्यर्थी के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरित करेगी.' उन्होंने कहा कि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं और यह तीन दिसंबर तक जारी रहेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details