दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : घोटाले की नींव पर खड़े व्हाइट हाउस में अब मिल रहा न्याय

राजधानी स्थित व्हाइट हाउस पशुपालन घोटाला के दौरान सुर्खियों में आया था. करोड़ों खर्च होने के बाद भी इस बिल्डिंग का कोई भी मालिक सामने नहीं आया. लिहाजा पटना हाई कोर्ट ने व्हाइट हाउस को जब्त कर लिया और वहां विधिक सेवा प्राधिकार का ऑफिस चलता है.

bihar
bihar

By

Published : Feb 17, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 4:34 PM IST

पटना :अमेरिकी व्हाइट हाउस की पहचान विश्व के शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति के ऑफिस के रूप में होती है. लेकिन राजधानी स्थित व्हाइट हाउस पशुपालन घोटाले की याद दिलाती है. पटना का व्हाइट हाउस पशुपालन घोटाला के दौरान सुर्खियों में आया था. करोड़ों रुपये खर्च कर व्हाइट हाउस का निर्माण, तो किया गया लेकिन इसका कोई मालिक सामने नहीं आया.

व्हाइट हाउस का जिक्र आज इसलिए हो रहा है कि क्योंकि माना जाता है कि पशुपालन घोटाला के पैसों से इसका निर्माण किया गया था. लेकिन जब यह पता लगाने की कोशिश हुई कि आखिरी यह है किसका, तो कोई सामने नहीं आया. लिहाजा पटना हाई कोर्ट ने व्हाइट हाउस को जब्त कर लिया और वहां न्यायिक कार्य के लिए दफ्तर खोल दिए. पटना म्यूजजियम के सामने स्थित व्हाइट हाउस में आज विधिक सेवा प्राधिकार का ऑफिस चलता है.

ब्लैक इतिहास
ब्लैक इतिहास

दो महीनों में तैयार हुआ व्हाइट हाउस
पटना में 90 के दशक में इस व्हाइट हाउस का निर्माण किया गया. महज 2 महीनों में ही इसे बनाकर तैयार कर दिया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां पर चौबिसो घंटे काम चलता था. यहां कई वीवीआईपी का आना-जाना भी लगा रहता था. बिहार-झारखंड जब एक ही था, उसी दौरान व्हाइट हाउस का निर्माण किया गया था. बताया जा रहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी किसी मंत्री का पैसा इसमें लगाया गया था. फिलहाल वो इस समय चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. घोटाले का आरोप लगने के बाद किसी ने भी व्हाइट हाउस पर दावा नहीं ठोका. हालांकि, आरजेडी के कई नेताओं का नाम इस व्हाइट हाउस से जुड़ा था.

ब्लैक इतिहास

'व्हाइट हाउस पशुपालन घोटाले का पर्याय है. घोटालेबाजों के पैसों से बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. जब मामला प्रकाश में आया तो किसी ने भी व्हाइट हाउस पर अपना दावा नहीं किया. बाद में बिल्डिंग को जब्त किया गया. अब वहां पर लोगों को न्याय मिलता है.' - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

ब्लैक इतिहास

इमारत काले धन से बनाई गई
वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय ने बताया कि पशुपालन घोटाला से जुड़े तमाम लोगों का व्हाइट हाउस में आना-जाना रहता था. कई नामी-गिरामी लोग और फिल्म स्टार भी यहां आते थे. घोटाले से जुड़े लोगों के लिए व्हाइट हाउस में ऐशो-आराम की तमाम व्यवस्था की जाती थी. सरकारी जमीन पर बनी यह इमारत काले धन से बनाई गई थी. पशुपालन घोटाले के दौरान व्हाइट हाउस काफी विवादों में रही. फिलहाल इसमें सरकारी ऑफिस चलता है.

बिहार : घोटाले की नींव पर खड़े व्हाइट हाउस में अब मिल रहा न्याय

10 हजार स्क्वायर फीट में निर्माण
बता दें कि व्हाइट हाउस का निर्माण लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट में करवाया गया है. निर्माण कार्य के दौरान जापान से मंगवाए गए साजो सामान लगवाए गए थे. पटना उच्च न्यायालय में 1997 में एक पीआईएल दायर किया गया था, जिसमें कहा गया कि व्हाइट हाउस किसी काल्पनिक व्यक्ति के नाम से है. साल 1998 तक व्हाइट हाउस का एक हिस्सा बैलट बॉक्स स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल होता था. पटना उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन होने वाले बैलेट रखे जाते थे.

व्हाइट हाउस में अब मिल रहा न्याय

यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

पशुपालन घोटाले की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि को-ऑपरेटिव के माध्यम से व्हाइट हाउस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. बाद में पटना हाई कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन जिलाधिकारी राजबाला वर्मा व्हाइट हाउस बिल्डिंग की रिसीवर थी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details