पटना :बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सबकुछ खोलने का फैसला ( Bihar Completely Unlocked ) किया है. बिहार में अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोलने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है. सीएम नीतीश ने कहा है कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. जिला प्रशासन की अनुमति से अब सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, खेलकूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे. हालांकि इसके लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी जरूरी होगी.