गया:आज तक आपने यही सुना और देखा होगा कि घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने ग्रैंड एंट्री मारी. लेकिन क्या कभी यह सुनने में आया है कि दुल्हन ने घोड़ी (Bride on Horse) पर बैठकर शादी में एंट्री की या बारात लेकर दुल्हन ससुराल पहुंची? नहीं सुना होगा, लेकिन बिहार के गया जिले में ऐसा हुआ है. यहां पर दूल्हे राजा को लाने के लिए घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन ससुराल पहुंच गई.
जानकारी के अनुसार, गया के चांदचौरा की रहने वाले एयर होस्टेस दुल्हनिया अनुष्का गुहा (Air Hostess Dulhania Anushka Guha) घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा को लेने निकली. बैंड-बाजे की धुन पर बारात के साथ ही दुल्हन भी झूमती रही और दूल्हा के पास पहुंची.
इस दौरान बारातियों के अलावे अनोखी दुल्हन को देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ जमने लग गई. बारात जहां से गुजरी, सड़क के दोनों ओर सिर्फ लड़की को देखने के लिए लोग बेताब दिखे. हर कोई दुल्हन की हिम्मत और हौसले की तारीफ करते नजर आए.
इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने एयर होस्टेस दुल्हन (Air Hostess Bride) अनुष्का से पूछा तो उसने कहा कि मैं होने वाले पति को लाने के लिए घोड़े पर निकली हूं. सिर्फ लड़के ही क्यों बारात लेकर निकले, लड़की क्यों नहीं?