दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : मास्क नहीं पहनने पर SI की लगाई क्लास! - रोहतास कार्यपालक पदाधिकारी ने लगाई क्लास

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सड़कों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के दौरान बिना मास्क के निजी गाड़ी में जा रहे सब इंस्पेक्टर की नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जमकर क्लास लगाई.

बिहार
बिहार

By

Published : May 6, 2021, 2:29 AM IST

रोहतास: कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार में भी कोरोना मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं मौत के आंकड़े भी लोगों को दहशत में डाल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. बावजूद इसके अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे ही एक मामले में एक सब इंस्पेक्टर के मास्क नहीं पहनने पर जमकर क्लास ली गई.

एसआई की जमकर लगाई क्लास
दरअसल, जिले के डेहरी में बीती रात जब प्रशासन की टीम गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरी तो जांच के दौरान बिना मास्क सिविल ड्रेस में एक सब-इंस्पेक्टर को अपने निजी बोलेरो गाड़ी से जाते हुए रोका गया तो वह खुद को सब-इंस्पेक्टर बताते हुए धौंस जमाने लगा, इसे देख डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने सब-इंस्पेक्टर की जमकर क्लास लगाई. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि दलील मत दीजिए.. IG हों या DIG कानून सबके लिए बराबर है.

पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कुत्ता और मालिक को भेजा जेल

ट्रक ड्राइवर को हिदायत देकर छोड़ा गया
वहीं जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर को रोका गया. मास्क नहीं पहनने का कारण पूछे जाने पर ट्रक ड्राइवर ने कहा कि मास्क हमेशा पहनने से उनका दम घुटता है. इसीलिए हमेशा मास्क नहीं पहनते हैं. बाद में हिदायत देकर उसे छोड़ा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details