मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार पटनाः बिहार सरकार का 60 लाख का ड्रोन गायब(Bihar government drone missing) है. अब तक पुलिस उस ड्रोन का पता नहीं लगा पाई है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि जिस तरह ड्रोन गायब हुआ है, उसी तरह सीएम की कुर्सी भी गायब हो जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री ने पलटवार किया है. जिसको केलकर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. महागठबंधन की सरकार अच्छे से चल रही है, इसलिए उन्हें बैचैनी हो रही है. हमलोग ड्रोन को बहुत जल्द खोज लेंगे.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'ड्रोन के बाद नीतीश कुमार की कुर्सी भी हो सकती है गायब'- बोले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
"अभी तक जो सूचना मिली है, उसके आधार पर हमलोग ड्रोन की तलाश कर रहे हैं. तकनीकी कारणों से ड्रोन गायब हुआ हो. पुलिस भी जांच कर रही है. जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. भाजपा के लोग ने जो ड्रोन की तरह सीएम की कुर्सी गायब होने का बयान दिए हैं, इसका कोई महत्व नहीं है. सच्चाई है कि यहां महागठबंधन की सरकार अच्छे से चल रही है, इसलिए बेचैनी हो रही है. हमलोग ड्रोन को ढूंढ निकालेंगे."- सुनील कुमार, मंत्री, मद्य निषेध एवं निबंधन
पटना से उड़ा था ड्रोनः बता दें कि बिहार के पटना से उड़ा ड्रोन छपरा में जाकर गायब हो गया था. जिसका अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है. इस ड्रोन की कीमत करीब 60 लाख रुपए है, जो शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लाया गया था. उत्पाद विभाग की ओर से 9 मई को पटना के दियारा इलाके से ड्रोन को उड़ाया गया था. छपरा के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद गायब हो गया था. छपरा के तेलवा में आने के बाद पायलट से कनेक्श टूट गया था. इसके बाद से लापता चल रहा है.
खोजने वाले को मिलेगा इनामःड्रोन गायब होने के बाद इसकी जानकारी छपरा के उत्पाद विभाग को दी गई थी. इसके बाद छपरा के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने ड्रोन की तलाशी की थी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसको लेकर रजनीश ने ड्रोन खोजने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि जो ड्रोन खोजकर देता है, उसे इनाम दिया जाएगा. बिहार सरकार का यह ड्रोन शराब माफियाओं के लिए खतरा पैदा करने वाला था. जब से ड्रोन गायब हुआ है, तब से लगातार खोजबीन की जा रही है.
क्या बोले थे विजय सिन्हाः ड्रोन गायब होने के बाद से सियासत भी जारी है. भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि जिस तरह से ड्रोन गायब हुआ है, उसी तरह से सीएम की कुर्सी भी गायब हो जाएगी. ड्रोन गायब हुआ है, यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले रेल का इंजन, पटरी और टावर गायब हो चुका है तो ड्रोन गायब होना कोई बड़ी बात नहीं है. सीएम की कुर्सी भी गायब हो जाएगी तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा.