पटना:23 जून को विपक्षी दलों की बैठक के लिए पटना में महाजुटान शुरू हो गया है. पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पटना पहुंच चुके है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक से यह तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी कि 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई कैसी होगी. ऐसे में यह बैठक बीजेपी को टेंशन दे सकती है.
ये भी पढ़ें - Patna Opposition Meeting: ममता बनर्जी ने पैर छूकर लिया लालू का आशीर्वाद, बोलीं- BJP को हराने के लिए वो काफी तगड़े हैं
23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक : देशभर से लगभग 18 राजनीतिक दल इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक पटना में 1 अणे मार्ग स्थित बिहार सीएम के आधिकारिक आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे खत्म होगी. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार के उद्घाटन भाषण से कार्यवाही की शुरुआत होगी. नीतीश के भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और इसके बाद एक-एक बाकी नेताओं का संबोधन होगा. आखिर में राहुल गांधी विपक्षी नेताओं को संबोधित करेंगे.
महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची :गुरुवार को सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची. बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेट गेस्ट हाउस ले जाया गया. बता दें कि बिहार सरकार ने सरकारी विश्राम गृह और पटना सर्किट हाउस में सभी नेताओं के ठहरने की व्यवस्था की है.
ममता ने छुए लालू के पैर: वहीं गुरुवार को 4:30 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचीं. ममता बनर्जी के साथ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी थे. एयरपोर्ट से ममता सीधे लालू यादव से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने लालू के पैर छुए. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बैठक के बाद ममता ने कहा कि देश को 'आपदा' से बचाने के लिए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा.
केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना : महबूबा मुफ्ती और ममता बनर्जी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए देर शाम पटना पहुंचे. दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए. इससे पहले कहा जा रहा था कि केजरीवाल ने बैठक में शामिल होने के लिेए शर्त रख दी हैं. आप पार्टी ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यादेश पर समर्थन नहीं करेगी तो वह कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होगी.