पटना :बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा दारोगा भर्ती, सार्जेंट और सहायक जिला अधीक्षक की बहाली को लेकर हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी रिजल्टके मुताबिक 2062 कैंडिडेट दारोगा 215 कैंडिडेट्स ने सार्जेंट और 125 कैंडिडेट्स सहायक जेल अधीक्षक पद पर उत्तीर्ण हुए हैं.
बता दें कि बिहार पुलिस और काला एवं सुधार सेवा के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली होनी है. जिसमें भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के 32 पद पर चयन की प्रक्रिया पहले से पूरी हो चुकी है. बिहार में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की बहाली की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी. इस परिक्षा के लिए करीब 5 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा 12 दिसंबर 2019 को हुई थी.