गया: बिहार के गया जिला के बेलागंज थाना के आढ़तपुर गांव ( Clash Between Police And Villagers in Adhatpur Village gaya) के लोगों के शरीर पर बर्बर पिटाई के जख्म खुद ब खुद सारी कहानी बयां कर रही है. गत दिनों बालू उठाव का विरोध करने पर पुलिस ने गांव की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की बर्बरतापूर्ण पिटाई (clash in gaya) कर दी थी. इस दौरान पुलिस का तालिबानी चेहरा (Police beaten up women with tied hands in gaya) देखने को मिला.
पुलिस-ग्रामीणों में झड़प:आढ़तपुर गांव निवासी निरंजन कुमार और प्रमोद यादव ने बताया कि, बालू उठाव के लिए नियुक्त ठेकेदार नदी में सीमांकन करने पुलिस के साथ आये थे. हम गांव वासी शांतिपूर्ण ढंग से बात करने उनके पास पहुंचे थे कि गांव के पास उत्खनन नहीं किया जाए, क्योंकि यह गांव नदी के धार के सामने है. बरसात के दिनों में नदी में भीषण बाढ़ आती है. अगर गांव के समीप बालू का उत्खनन किया गया तो बरसात के दिनों में गांव कटने लगेगी. बाढ से यहां के लोगों के घर गिर जाने की संभावना होगी पर पुलिस अधिकारी और ठेकेदार इस बात को नहीं माने और जबरन बल प्रयोग कर हमें भगाने लगे.
"इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद हम लोगों के ऊपर आंसु गैस का गोला छोड़ा जाने लगा. हम लोग भागकर गांव में आए और घरों में दुबक गए. लेकिन वे लोग पीछा करते हुए गांव तक पहुंच गए और घरों में से निकाल-निकाल कर बेरहमी से पिटाई की गई. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी की बर्बर पिटाई की गई. यही नहीं कुछ ग्रामीणों को हाथ बांधकर नदी में घंटों बैठाये रखा. जिनमें नाबालिग बच्चियां,बूढ़े और महिलाएं भी थीं. इसके बाद कई लोगों को पुलिस वाहन में बैठाकर गया शहर ले गए और निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेज दिया."-निरंजन कुमार,आढ़तपुर गांव निवासी
आरजेडी विधायक का प्रशासन पर गंभीर आरोप:इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गया जिला के बेलागंज विधानसभा के आरजेडी विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव आढ़तपुर गांव पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों का दर्द सुना, साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि, पुलिस द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गई. पहले गांव के लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था. ग्रामीण बालू उठाव का विरोध नहीं कर रहे हैं. बल्कि अपने गांव पर आने वाले बाढ़ के संभावित खतरे से सशंकित हैं.
पढ़ेंः केरल में बम बनाते समय विस्फोट से बीजेपी कार्यकर्ता घायल, जांच में जुटी पुलिस