दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली शराब से 3 की मौत, कइयों ने खोई आंखों की रोशनी - chapra 3 people died

बिहार के छपरा में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत (Poisonous Liquor Death In Chapra) की खबर आ रही है. मरने वालों के घरों में मातम छाया हुआ है. हालांकि अबतक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार
बिहार

By

Published : Apr 24, 2022, 10:13 PM IST

सारण : बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत (chapra 3 people died) और कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की खबर मिली है. गंभीर लोगों का इलाज पटना के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. पीड़ित परिवार ने शराब से पीने से मौत की पुष्टि (bihar poisonous liquor death) की है. सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं. हालांकि, अबतक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक,नवरत्नपुर गांव के पीड़ित परिवारों के अनुसार शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों में नवरतनपुर के दसाई साह, चैनपुर के नगीना सिंहऔर तरैया निवासी विक्की कुमार सिंह शामिल है. वहीं, अखिलेश ठाकुर की आखों की चली गयी है. मरने वालों के परिजनों का आरोप है शुक्रवार को शराब पीने के बाद से इन लोगों की पहले आंखों की रोशनी चली गयी. फिर एक-एक कर मौत हो गयी.

पढ़ें :बिहार में आधी रात को शराब ढूंढने घर में घुसी पुलिस, महिलाएं देती रहीं दुहाई, पुलिस करती रही पिटाई

ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों की एक साथ पहले आंखों की रोशनी चली जाती है. फिर एक-एक मौत होती है, इसके पीछे जहरीली शराब सेवन ही कारण है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस अधिकारी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. बता दें कि सारण जिले में इसके पहले भी अमनौर सहित कई अन्य प्रखंडों के कई लोगों की मौतें जहरीली शराब पीने से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details